21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में मारी बाजी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया.

प्रतिनिधि, खूंटी.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया. परीक्षा में जिले में कुल 6010 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें से 5961 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. कुल 5246 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें कुल 2954 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 2110 द्वितीय श्रेणी से और 182 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. वहीं कुल 715 मार्जिनल रहे. जिले का परीक्षाफल 88% रहा. उत्तीर्ण विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या अधिक रही. कुल 2917 छात्राएं और 2329 छात्र उत्तीर्ण हुए. प्रथम श्रेणी में भी छात्राओं की संख्या अधिक रही. कुल 1850 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहीं. जबकि कुल 1104 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.

जिले के टॉप टेन :

संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल तोरपा की वर्षा कुमारी जिला टॉपर बनी है. उसे कुल 473 अंक (94.60%) मिले हैं. दूसरे स्थान पर उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय की रहनुमा परवीन रही. उन्हें कुल 471 (94.20%) अंक, तृतीय स्थान पर हाई स्कूल मरचा के जेनेट तोपनो को कुल 465 (93%) अंक, चतुर्थ स्थान पर संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल तोरपा की तनु मांझी को 464 (92.80%) अंक, पंचम स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय जरियागढ़ के अभिषेक साहू को 461 (92.20%) अंक, छठवें स्थान पर उर्सुलाइन उच्च विद्यालय खूंटी की तनु कुमारी, महात्मा एनडी ग्रोवर उच्च विद्यालय कुंजला की साक्षी कुमारी और उर्सुलाइन उच्च विद्यालय खूंटी की साक्षी स्वांसी को 456 (91.80%) अंक, सातवें स्थान पर निर्मला उच्च विद्यालय डोड़मा की नीतू भेंगरा और संत अन्ना उच्च विद्यालय तोरपा की अनामिका सुरीन को 456 (91.20%) अंक, आठवें स्थान पर ज्योति कन्या उच्च विद्यालय कर्रा की आकांक्षा होरो और उर्सुलाइन उच्च विद्यालय खूंटी की मीनू कुमारी को 454 (90.80%) अंक, नौवें स्थान पर संत अन्ना उच्च विद्यालय तोरपा की एंजेल होरो और उसी स्कूल की अंशु कंडुलना को 453 (90.60%) अंक तथा 10वें स्थान पर संत अन्ना उच्च विद्यालय तोरपा की ही जोयस ढोढ़राय को 451 (90.20%) अंक मिले हैं.

प्रोफेसर बनना चाहती है जिला की सेकेंड टॉपर रहनुमा :

जिले की सेकेंड टॉपर बनी उर्सुलाईन उच्च विद्यालय खूंटी की रहनुमा परवीन बड़ी होकर प्रोफेसर बनना चाहती है. वह अपनी सफलता के लिए स्कूल और माता-पिता को देती है. उसने कहा कि स्कूल में प्राचार्य सिस्टर मंजू सहित अन्य शिक्षकों ने काफी सपोर्ट किया. शिक्षकों ने सिखाया था कि गेस पेपर पर निर्भर नहीं रहना. खुद से किताब पढ़कर तैयारी की. सवालों के जवाब को समझना जरूरी था. उसे रटना नहीं था. परीक्षा के लिए शुरू से ही तैयार कर रही थी. जिसके कारण आसानी से तैयारी पूरी हो गयी. पिताजी की आर्थिक रूप से उतना मजबूत नहीं है, लेकिन पढ़ाई में कभी बाधा नहीं बनने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel