22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर कॉलेज सलगाड़ीह में छात्राओं का स्वागत

इंटर महाविद्यालय सलगाड़ीह में नव नामांकित छात्र छात्राओं का स्वागत सह सम्मान समारोह मंगलवार को धूमधाम से आयोजित किया गया.

तमाड़. इंटर महाविद्यालय सलगाड़ीह में नव नामांकित छात्र छात्राओं का स्वागत सह सम्मान समारोह मंगलवार को धूमधाम से आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कृष्णा सिंह मुंडा ने की, जबकि मंच संचालन प्रोफेसर घनश्याम महतो एवं राजकुमार मांझी ने किया. मुख्य अतिथि प्रबंधन समिति के सचिव मुचीराम अहीर को प्राचार्य ने बुके देकर सम्मानित किया. विशिष्ट अतिथि पेडाइडीह पंचायत की मुखिया अनीता देवी को शिक्षिका सुमित्रा कुमारी मुंडा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने नव नामांकित विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से चंदन तिलक लगाकर और तालियों के साथ स्वागत किया. शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर रंजीत कुमार मोदक ने स्वागत भाषण में महाविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी. कार्यक्रम में तीनों संकाय के प्रथम व द्वितीय वर्ष के टॉपर छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि मुचीराम अहीर और मुखिया अनीता देवी ने अपने संबोधन में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी छात्र छात्राएं व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel