खूंटी. खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि खूंटी में महिला कॉलेज की स्वीकृति मिलने से जिले की छात्राओं को बहुत लाभ मिलेगा. खूंटी में महिला कॉलेज की लंबे समय से मांग हो रही थी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमने जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद महिला कॉलेज बनायेंगे. सरकार ने केबिनेट से पारित किया है. इसके लिए खूंटी वासियों की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार प्रकट करते है. विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि पेलोल पुल का भी जल्द निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से मांग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है