प्रतिनिधि, खूंटी
पीढ़ीटोली स्थित एक घर से सोना-चांदी और अन्य सामान की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू निवासी मनीष कुमार राय को गिरफ्तार किया. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसने चोरी किये सोना-चांदी को कर्रा रोड स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में बेचने की बात बतायी है. एसडीपीओ ने बताया कि घरेलू कामगार के रूप में काम करता था. उसके पास से चोरी किये गये कुछ सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस ने आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया. छापेमारी दल में एसडीपीओ वरुण रजक, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि चंदन कुमार, खूंटी थाना रिजर्व गार्ड और एसआइआरबी दो के बल शामिल थे.पीएलएफआई के जोनल कमांडर के घर चस्पा किया इश्तेहार
खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के जोनल कमांडर मार्टिन केरकेट्टा के गुमला जिला के कामडारा के रेवडा चुआं टोली स्थित घर में इश्तेहार चस्पा किया. खूंटी थाना के पुअनि अमित कुमार मार्डी के नेतृत्व में पुलिस ने उसके घर ढोल-नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चस्पा किया. मार्टिन केरकेट्टा पर खूंटी थाना में लेवी की मांग और धमकी देने का केस दर्ज है. खूंटी पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने पीएलएफआई सब जोनल कमांडर के परिजनों को जल्द से जल्द सरेंडर कराने की अपील की. सरेंडर नहीं करने पर घर की कुर्की जब्ती करने की चेतावनी दी. एसडीपीओ ने कहा कि खूंटी पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है