तोरपा.
प्रखंड के दियांकेल पंचायत के चुरगी गांव में सोमवार को ग्रामसभा हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान अजित भेंगरा ने की. बैठक में आदिवासी लोहरा समाज का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के विषय पर चर्चा की गयी. ग्रामसभा में कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखंड सरकार के पत्रांक-355 दिनांक 19 जनवरी 2006 के अनुसार जांच में पाया गया कि महादेव कच्छप, पिता सोमनाथ कच्छप का परिवार आदिवासी लोहरा जाति से आते हैं. ग्रामसभा में मुखिया शिशिर तोपनो, तोरपा के राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक अनुराग हेमरोम, लोहरा जाति प्रतिनिधि पलकेश्वर लोहरा, देवनाथ मघइया, सचिव सुलेमान भेंगरा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है