बीडीओ व बीपीओ ने गांव का दौरा कर कृषि व बागवानी कार्य का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, तोरपा बीडीओ नवीन चंद्र झा और बीपीओ मोनल कुमार ने मंगलवार को गुफू, कुमांग और कोचा गांवों का दौरा किया. कृषि और बागवानी के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी ली. गुफू और कुमांग गांव में उन्होंने आम बागवानी, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और इंटरक्रॉपिंग तकनीकों का निरीक्षण किया. इसके अलावा, उन्होंने इस कार्य से गांवों और परिवारों में आये बदलाव की जानकारी गांव वालों से ली. कोचा गांव में बीडीओ और बीपीओ ने समुदाय के साथ संवाद किया और क्लाइमेट-स्मार्ट विलेज पहल के तहत चल रहे कार्यों को समझा. इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने मशीनों और प्रोसेसिंग तकनीकों के बारे भी बताया. बीडीओ ने ग्रामीणों के साथ सोलर लिफ्ट सिंचाई प्रणाली पर भी चर्चा की, जो अगले खरीफ सीजन में पूरे गांव की कृषि में क्रांतिकारी बदलाव लायेगी. बीडीओ ने भ्रमण के पश्चात इस मॉडल को 20 और गांवों में विस्तारित करने की बात कही ताकि सतत विकास और ग्रामीण आजीविका को मजबूती मिलेगी. मौके पर प्रदान के अभिषेक, रवि रंजन, सुरभि आदि उपस्थित थे. बीडीओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि इस तरह के मॉडल पालयन रोकने में मददगार साबित होगा. आम बागवानी और उसमें इंटर क्रॉपिंग कर लोगों को अपने ही खेत में सालों भर रोजगार मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है