खूंटी. अड़की मध्य विद्यालय के पीछे दो पोल के बीच 11 हजार वोल्ट के बिजली तार झूल रहा है. इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों की ओर से बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. इधर, विभाग अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान के तहत अड़की के कोरवा, बिरबांकी, अड़की और जरंगा में अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में 13 उपभोक्ता पकड़े गये. विभाग की ओर से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है