खूंटी. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस 2025 के उपलक्ष्य में ओएनजीसी बोकारो के सहयोग से शनिवार को किसान विकास मंच द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भूत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुल 202 छात्राओं के बीच स्वास्थ्य किट एवं पोषण सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम में 60 किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के लिए 12 सेनेटरी पैड सहित अन्य पौष्टिक सामग्री का वितरण किया गया. वहीं 142 छात्र-छात्राओं को एक शैक्षणिक किट दी गयी, जिसमें बैग, कॉपियां, पेन, पेंसिल, रबर और कटर सेट बॉक्स शामिल है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओएनजीसी बोकारो के मानव संसाधन प्रमुख दयानंद कालुंडिया, उमा कुमारी, संजय गोप, नरेश ठाकुर, मंजू देवी, विद्यालय की प्रधानाध्यापक भोला कुमार, डॉली कुमारी शशि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है