22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी बारिश से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन प्रभावित

मानसून के शुरू होने के बाद शुरू हुई बरसात लगातार जारी है.

खूंटी. मानसून के शुरू होने के बाद शुरू हुई बरसात लगातार जारी है. जिले में बरसात के शुरू हुए लगभग एक महीना पूरा होनेवाला है. इतने दिनों में किसी भी दिन लोगों ने खुल कर धूप नहीं देखा है. हर दिन झमाझम बारिश हो रही है. सोमवार को भी अहले सुबह से ही तेज बारिश हुई. खूंटी के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को सुबह से शुरू हुई बारिश पूरे दिन जारी रही. कई बार तो काफी तेज बारिश हुई. सोमवार को हुए बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. शहर के पिपराटोली-गायत्री नगर में रांची-खूंटी मार्ग ही नदी बन गयी. वहीं जगह-जगह पर पानी लोगों के घरों में घुस गयी. पिपराटोली स्थित कई घरों में पानी एक फीट तक भर गया. जिससे लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया. भुक्तभोगी लोगों ने कहा कि नगर पंचायत को शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण यह परेशानी हो रही है. वहीं लगातार बारिश से शहर के पिपराटोली में रद्दु लोहरा का घर ढह गया. जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. लगातार बारिश के बाद जिले की नदियां फिर एक बार उफान पर हैं. जिले के जलप्रपात अपने रौद्र रूप में बह रहे हैं. वहीं खेत, तालाब और कुआं में पानी लबालब भर गये हैं. लगातार बारिश से जिले में सभी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं.

लगातार बारिश से गिरे घर

रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार भारी बारिश होने के कारण जनजीवन पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के गोरसोद गांव में सुमनती कुमारी और मंगरी देवी के कच्चा खपरैल मकान गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया. मकान गिरने के बाद पीड़ित परिवार के परेशानी पड़ गयी है. मकान गिरने की जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को देकर पीड़ित परिवार ने आवास उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel