खूंटी.
नये झारखंड उत्पाद नियमावली 2025 के तहत अब जिले में ही शराब दुकानों की बंदोबस्ती होगी. इसके लिए जिले में तैयारियां शुरू कर दी गयी है. खूंटी जिले में कुल 21 शराब दुकानों की बंदोबस्ती होगी. जिसमें दो देसी और 19 कंपोजिट शराब दुकान शामिल हैं. बंदोबस्ती में लोगों की सहायता करने के लिए उत्पाद कार्यालय में एक हेल्प डेस्क बनाया गया है. जहां लोगों को बंदोबस्ती को लेकर जानकारी दी जायेगी. वहीं किसी प्रकार की समस्या का भी समाधान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है