22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तोरपा में सीता नवमी पर महिलाओं ने किया सोलह शृंगार

विश्व हिंदू परिषद की ओर से मंगलवार को महावीर मंदिर तोरपा में सीता नवमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह नौ बजे पूजा की गयी.

पूजा के बाद महाप्रसाद के रुप में खीर, पूरी और हलवा का वितरण

प्रतिनिधि, तोरपा

विश्व हिंदू परिषद की ओर से मंगलवार को महावीर मंदिर तोरपा में सीता नवमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह नौ बजे पूजा की गयी. महिलाओं ने सोलह शृंगार कर पूजा-अर्चना कर सामूहिक आरती की. पूजा के बाद महाप्रसाद के रुप में खीर, पूरी और हलवा का वितरण किया गया. इस अवसर पर विहिप के पूर्णकालिन संगठन मंत्री उमेश मांझी ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. मातृशक्ति संयोजिका सीमा देवी ने अपने प्रवचन में नारी की समस्याओं पर चर्चा की. कार्यक्रम प्रमुख पल्लवी किरण ने पहलगाम की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. रूपा देवी, शांति देवी, अंबिका देवी ने धर्म और संस्कृति के बारे में जानकारी दी. मंच का संचालन विहिप अध्यक्ष एमपी सिंह ने किया. मौके पर विरेन भगत, मनोज वर्मा, प्रितम जयसवाल, मातृशक्ति संयोजिका सीमा देवी, मीना देवी, देवंती देवी, अंबिका देवी, उषा जायसवाल, फुलेश्वरी देवी, संगीता देवी, ज्योति देवी, बैजंती देवी, दमयंती देवी, सुनीता देवी, दीपु देवी, दुलारी देवी, पिंकी देवी, रेनू देवी, मालती, फुलमती, शामा, संजु, माधुरी, रूपा, मुनमुन यादव, रिमझिम आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel