खूंटी. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को एसएस प्लस टू एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में एक दिवसीय हॉकी और तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष अशोक भगत, उपाध्यक्ष अर्पणा हंस, सचिव दशरथ महतो और जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को ओलंपिक दिवस के महत्व और खेलों के सामाजिक योगदान के विषय में जानकारी दी. हॉकी प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. जिसमें बालक वर्ग के फाइनल में एसएस प्लस टू आवासीय बालक प्रशिक्षण केंद्र ने खेलो इंडिया हॉकी सेंटर को तीन-दो से पराजित किया. वहीं वहीं बालिका वर्ग में डे बोर्डिंग खूंटी की टीम ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को टाई ब्रेकर में तीन-एक से पराजित किया. तीरंदाजी के बालक सब जूनियर वर्ग में हर्ष कुमार ने स्वर्ण पदक, सुमित महतो ने रजत पदक, सिद्धार्थ राम ने कांस्य पदक प्राप्त किया. बालिका सब जूनियर वर्ग में अश्विता पूर्ति ने स्वर्ण पदक, ऋषिका नाग ने रजत पदक, शिवानी साही ने कांस्य पदक हासिल किया. कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाड़ियों को मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है