खूंटी. जिले में शनिवार को पूरे धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को लोगों ने जमकर होली खेली. इस अवसर पर सुबह लोगों ने एक-दूसरे को रंग, अबीर और गुलाल लगाया. जगह-जगह पर युवा और बड़े भी झुंड बनाकर होली खेल रहे थे. शहर के गली-मोहल्लों में भी बच्चे, बड़े, महिलाएं सभी एक-दूसरे के साथ होली खेले. दोपहर के बाद लोगों ने सूखी होली खेली. इसमें लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया. छोटों ने बड़ों के पैर में अबीर देकर आशीर्वाद लिया. लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर होली की शुभकामनाएं दी. होली को लेकर घरों में लजीज पकवान भी बनाये गये. लोगों ने इसका भी खूब आनंद उठाया. इससे पहले शुक्रवार को भी कई जगहों पर छिटपुट रूप से होली खेली गयी. वहीं, गुरुवार की रात को जगह-जगह पर होलिका दहन किया गया. होली के दौरान पूरे जिले में शांति-व्यवस्था बनी रही. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है.
ब्याहुत कलवार जायसवाल समाज का होली मिलन :
मुरहू में रविवार को ब्याहुत कलवार जायसवाल समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. वहीं शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न होने को लेकर आभार प्रकट किया गया. मौके पर उप प्रमुख अरूण साबू, मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव, मुखिया ज्योति ढोढराय, अजय शर्मा, सुरेश प्रसाद, अर्जुन साव, हरिद्वार ठाकुर, बबलू खान, बबलू साव, सूरजमल साव, भोला साव, लखन साव, विष्णु गुप्ता, सुबोध साव, हेमंत भगत सहित अन्य उपस्थित थे.रनिया में धूमधाम से होली मनी :
रनिया.
रनिया प्रखंड के मरचा, लोहागढ़, सौदे, जयपुर सहित अन्य स्थानों पर होली का त्योहार धूमधाम से संपन्न हुआ. जगह-जगह होली से पूर्व संध्या पर होलिका दहन की गई. लोगों ने एक दूसरे को रंग, अबीर-गुलाल देकर होली की शुभकामना दिया. सौदे सीआरपीएफ कैंप में जवानों ने भी जमकर होली मनाया. वहीं प्रबुद्ध जनों को कैंप परिसर में बुलाकर रंग अबीर खेला. क्षेत्र में पर्व के दौरान किसी भी तरह की अपनी घटना की सूचना नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है