24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से गिरी घर की दीवार, बाल-बाल बचे लोग

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

सोनाहातू. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रखंड के नाकीडीह गांव के सुमित्रा देवी के घर का एक हिस्सा भारी बारिश से ध्वस्त हो गया है. घटना सोमवार रात दो बजे की बतायी जा रही है. घर में सुमित्रा देवी व उसका बेटा सोये थे. अचानक से घर का एक हिस्सा गिर गया. दोनों बाल-बाल बच गये. उन्होंने अंचल कार्यालय को सूचना देकर मुआवजा देने की मांग की है.

डेरांग गांव पहुंचा हाथी, लोग दहशत में

तोरपा. प्रखंड में डेरांग में सोमवार की रात एक जंगली हाथी गांव में घुस गया. हाथी गांव विचरण करता हुआ सड़क पर आ गया. ग्रामीण एकजुट होकर उसे भगाने का प्रयास करने लगे. सूचना पाकर फॉरेस्टर अविनाश मुंडू व वन विभाग की टीम गांव पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों को पटाखा आदि दिया. बाद में हाथी जंगल की ओर भाग गया.

विधायक व जिलाध्यक्ष ने गुरुजी की स्वास्थ्य की जानकारी ली

तोरपा. तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया, खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा, झामुमो खूंटी जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद, जिला सचिव सुशील पाहन आदि नेता मंगलवार को दिल्ली पहुंच झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा गुरु जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सभी नेता दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मुख्यमंत्री मंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की तथा गुरुजी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि गुरुजी जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel