खूंटी़
अड़की थाना क्षेत्र के उलिहातू में चार दिन पूर्व एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. आरोपी पति लोदरो मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दी. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध था. इसी शक को लेकर घर में दोनों के बीच झगड़ा हुआ. जिसमें आरोपी अपनी पत्नी के सिर पर लाठी से वार कर उसकी हत्या कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है