खूंटी.
समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक एसडीओ दीपेश कुमारी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें एसडीओ ने जिले में अवैध खनन स्थलों को चिह्नित कर जिला खनन टास्क फोर्स की टीम को आपस में समन्वय बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि अवैध खनन और परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखें. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी, एमवीआइ, सीओ व थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने को कहा. अनुमंडल पदाधिकारी ने समय पर स्टॉक यार्ड निरीक्षण करने के लिए कहा. वहीं स्टॉक यार्ड में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होने पर जांच कर कार्रवाई करने को कहा. मौके पर अपर समाहर्ता, एसडीपीओ, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई खूंटी, एनडीसी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है