21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी कर्रा में डिजिटल एक्स-रे मशीन का उदघाटन

कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन का उदघाटन खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने फीता काटकर किया.

प्रतिनिधि, कर्रा.

कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन का उदघाटन खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने फीता काटकर किया. विधायक ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में कई विकास कार्य हो रहे हैं. खूंटी विधानसभा क्षेत्र का भी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. जन समस्याओं का भी तेजी से समाधान किया जायेगा. सीएस डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कर्रा सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया. वहीं लोगों को कोविड के खतरे को देखते हुए जागरूक रहने और सीएचसी को तैयारी करने को कहा. उन्होंने सीएचसी में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. विधायक से कर्रा सीएचसी में एंबुलेंस के लिए स्थायी चालक उपलब्ध कराने की मांग की गयी. वहीं जिप उपाध्यक्ष मंजू देवी ने कर्रा निर्मित मनोरंजन पार्क को जल्द शुरू करने की मांग की. वहीं बीडीओ स्मिता नगेशिया ने भी कर्रा चौक पर खराब हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट को बनाने और लाइट की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिता कुमारी ने कहा कि डिजिटल एक्स-रे मशीन के शुरू होने से ग्रामीणों को दूर शहर नहीं जाना पड़ेगा. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, झामुमो जिला सचिव सुशील पाहन, डॉ शकील अहमद, डॉ कल्पलता, डॉक्टर रेशमा समशी, सुदामा प्रसाद, प्रदीप कुंडू, विष्णु सोनी, शेख फिरोज, बीरेंद्र सिंह, तौकीर आलम, नूतन कुमारी, जेनी मिंज, शेख इदरीस, अश्विनी कुमार, जयप्रकाश, सचिन कुमार उपेंद्र पाहन, राजेश मुंडा, लाल मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel