प्रतिनिधि, खूंटी.
मुरहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब लोगों को डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मिलेगी. सांसद कालीचरण मुंडा ने बुधवार को फीता काटकर डिजिटल एक्स-रे की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इससे अब मुरहू क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी. डिजिटल एक्स-रे कराने के लिए लोगों को खूंटी और रांची जाने की जरूरत नहीं होगी. यहीं पर उन्हें यह सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि अस्पताल में पहले मैन्युल एक्स-रे होता था. अब डिजिटल एक्स-रे होगा. इससे मरीजों को अधिक लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए अस्पताल में तकनीशियन उपलब्ध है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष तिग्गा ने बताया कि यह मशीन पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है. इससे बेहतर रिपोर्ट मिलेगी. उन्होंने बताया कि सामान्य मरीजों को 100 रुपये के शुल्क में एक्स-रे किया जायेगा. वहीं आयुष्मान भारत, लाल कार्ड और पीला राशन कार्डधारियों का निःशुल्क एक्स-रे होगा. उदघाटन के बाद सांसद ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने अपना भी स्वास्थ्य जांच करायी. इस अवसर पर नईमुद्दीन खान, प्रमुख एलिस ओड़ेया, उपप्रमुख अरुण साबू, जिप सदस्य नेलानी देमता, बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे.सीएचसी में ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर सुविधा : सांसदB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है