प्रतिनिधि, कर्रा.
एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया. जिसमें एकल अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री और ग्रामोत्थान योजना के केंद्रीय प्रमुख डॉ ललन कुमार शर्मा ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. केंद्र में महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और अन्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण दिया जायेगा. एकल अभियान खूंटी के अध्यक्ष ज्योतिष भगत ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का यह कार्य गांव की बेटियों के लिए सराहनीय है. इसे पूरा खूंटी जिला में विस्तार किया जायेगा. उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के द्वारा महिला सशक्तिकरण व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र आज के समय में बेटियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है. संचालन प्रकाश महतो ने और स्वागत भाषण प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद कश्यप ने दिया. मौके पर राजनाथ उरांव, राज प्रताप सिंह, शिल्पा मिश्रा, कृष्णा साहू, चंद्रशेखर कुमार, सुंदर पाहन, खिरेंद्र कुमार, नेहरू महतो, सविता देवी, सावित्री देवी, जय सिंह मुंडा, धनपत लाल, विनोद सोनी, विष्णु सोनी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है