कर्रा. कर्रा प्रखंड के सोनमेर मंदिर परिसर में मंगलवार को खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने पारंपरिक तरीके से सरना बखोड़ में स्टेज निर्माण का शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि प्राचीन मां सोनमेर मंदिर परिसर में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायी जायेगी. विधानसभा क्षेत्र के सभी सरना अखड़ा का सुंदरीकरण कराया जायेगा. इससे पूर्व बहनों के द्वारा गर्मजोशी से विधायक का स्वागत किया गया. इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संदीप हेरेंज, कोषाध्यक्ष जीवन होरो, रोशन लकड़ा, शिबू होरो, ग्राम प्रधान पांडा मुंडा, हेरेंज पड़हा राजा एतवा मुंडा, नामजन होरो, पाहन कालु पाहन, मंदिर कोषाध्यक्ष बसंत हेरेंज, मंदिर सचिव सुनील हेरेंज सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है