24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजादी के 100 वर्ष पूरा होने पर विश्व का नंबर वन देश होगा भारत : समीर

जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को प्रोफेशनल मीट का आयोजन

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूरा होने पर भारत दुनिया में नंबर वन होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं लेकर चल रहे हैं. भारत की विकास यात्रा में नारी शक्ति को सबसे आगे रखा गया है. सरकार ने एक विकास मॉडल को आगे बढ़ाया है जिसका उद्देश्य समावेशिता सुनिश्चित करना है. विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी समाज का विकास करना पसंद करते हैं. चुनाव से पहले हमने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया, धारा 370 को हटाने का संकल्प लिया, नारी को समानता दिलाना हो या सेना को सशक्त बनाना, हमने संकल्प लिया और सिद्धि तक पहुंचाया. इससे पहले मोदी सरकार के गौरवमयी 11 वर्ष की उपलब्धि पर प्रेस कांफ्रेंस कर अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव और प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने विस्तार से उपलब्धियों को साझा किया. भाजपा के केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धि पर प्रदर्शनी भी लगायी गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, संचालन जिला महामंत्री संजय साहू और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री निखिल कंडुलना ने किया. मौके पर जगन्नाथ मुंडा, गोपाल स्वर्णकार, प्रियंक भगत, महावीर राम, परशुराम दास, अर्जुन पहान, संजय मुंडा, योगेंद्र नायक, रोहित साहू, मदन मोहन मिश्रा, आदर्श अंशुल, कंचन सिंह, शंकर प्रधान, विनय गुप्ता, सुदर्शन भोगता, लखिंदर नायक, रूकमिला सारू, नूतन देवी, शंकर दास, मनोज गुप्ता, प्रशांत कुमार, विनोद जायसवाल, दिलीप कर, प्रदीप गुप्ता, मुकेश जायसवाल, प्रशांत भगत, शशांक राज सहित अन्य उपस्थित थे.

भाजपा कार्यालय में प्रोफेशनल मीट का आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel