खूंटी. केंद्र सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के दस वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सोमवार को जन शिक्षण संस्थान द्वारा मुरहू के श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर डायरेक्टर इंचार्ज राजेश शर्मा ने विद्यार्थियों को कौशल विकास के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कौशल विकास न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे देश की भलाई और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कार्यक्रम में थाना प्रभारी रामदेव यादव ने विद्यार्थियों को कौशल और शिक्षा के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को बताया. मौके पर डॉ धर्मेंद्र नाथ तिवारी, सकलदीप भगत, कुमार शशि, सुब्रत सेन प्रधान, धर्मेंद्र मुंडा, दशाय नाग सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है