खूंटी. धरती आबा बिरसा मुंडा की 125वीं शहादत वर्ष के उपलक्ष्य में बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 29 से 30 जून तक बिरसा कॉलेज स्टेडियम में किया जा रहा है. रविवार को जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने किया. पहले दिन कुल दस टीमों के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें सेमीफाइनल के लिए लोयला इंग्लिश मीडियम स्कूल खूंटी, यूजीसी प्लस टू हाई स्कूल अनिगड़ा, एसडीआर सीनियर स्कूल, खूंटी, सेंट जोसफ हाई स्कूल तोरपा ने क्वालीफाई किया. सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जायेगा. मौके पर सेंट्रल कोलकाता गोस्टोपाल मेमोरियल स्पॉटिंग क्लब के मुख्य कोच जुल्फिकर अली, अभिषेक मिश्रा, रियाज आलम, सुबोध कुमार महली, अनीशा कुजूर, कमल कुंडू, अजय हेंब्रम, रबीना पूर्ति, अंकित प्रणय, निशा केरकेट्टा, हेलन होरो, रोज होरो, जेविस सोय, बिरसिंह बुड सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है