रनिया के गोइलकेरा गांव में जल छाजन यात्रा का समापन
कई किसानों को मिला वाटर शेड योद्धा का प्रमाण पत्र
जल संरक्षण के लिए नया तालाब निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
प्रतिनिधि, खूंटी
रनिया के गोइलकेरा गांव में मंगलवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत जल छाजन यात्रा का समापन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त लोकेश मिश्रा थे. उन्होंने कार्यक्रम का उदघाटन किया. वहीं, जल छाजन मार्गदर्शक के रूप में दो व्यक्तियों को सम्मानित किया. कई किसानों को वाटर शेड योद्धा के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान किया. जल संरक्षण को लेकर नया तालाब निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. उपायुक्त ने कहा कि जिले में जल संरक्षण बेहद आवश्यक है. लगातार जल के दोहन से जलस्तर नीचे जा रहा है. इससे जगह-जगह पर पेयजल की समस्या उत्पन्न होने लगी है. आज जल संरक्षण की दिशा में कदम नहीं उठाये गये तो भविष्य में परेशानी उठानी होगी. उपायुक्त ने कहा कि जल छाजन योजनाएं न सिर्फ किसानों को सिंचाई के बेहतर साधन उपलब्ध कराती हैं, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में भी सहायक होती हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें और जल संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन जल प्रबंधन के हर स्तर पर किसानों के साथ है. ज्ञात हो कि पांच फरवरी से जिले में जल छाजन यात्रा की शुरुआत की गयी थी. इसके तहत गांव-गांव में लोगों को जल छाजन के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया गया. जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गयी. समापन कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, राज्य स्तरीय पदाधिकारी, परियोजना निदेशक (आत्मा) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है