खूंटी. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के दस वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को जन शिक्षण संस्थान द्वारा रैली निकाली गयी. इसके तहत स्थानीय भगत सिंह चौक से बिरसा कॉलेज तक रैली निकाली गयी. इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने पिछले 10 वर्षों में कौशल की विभिन्न योजनाओं ने आत्मनिर्भर भारत की एक मजबूत नींव तैयार की है. जिसमें सबसे ज्यादा योगदान युवाओं का है. उन्होंने जन शिक्षण संस्थान के अब तक के उपलब्धियों को भी बताया. इसके बाद सभी लोगों को स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलायी गयी. वहीं बिरसा कॉलेज परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. मौके पर डीआरडीए झारखंड सेवा विभाग के सुरेश टोप्पो, राजेश महतो, पंकज कुमार नाग, सुब्रत सेन प्रधान, कुमार शशि कुमार, प्रभावती कुमारी, निकुंज तोपनो, राजीव कुमार, धर्मेंद्र मुंडा, दसाय नाग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है