प्रतिनिधि, तोरपा
झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शुक्रवार को तोरपा आयेंगे. झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने बताया कि मंत्री तोरपा आगमन के क्रम में जिबिलोंग गांव में बनने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सर्किट हॉउस खूंटी पहुंचेंगे. जिले के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. विकास योजनाओं की जानकारी लेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम में तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया और खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा भी शामिल रहेंगे.झामुमो कार्यकर्ता करेंगे स्वागत :
मंत्री रामदास सोरेन के तोरपा आगमन के दौरान झामुमो कार्यकर्ता उनका जोरदार ढंग से स्वागत करेंगे. जुबैर अहमद ने बताया कि सुबह 10 बजे जिले के झामुमो कार्यकर्ता पार्टी के झंडा बैनर के साथ तोरपा हिल चौक के पास जुटेंगे. सभी कार्यकर्ता कर्रा मोड़ पहुंचेंगे. कर्रा मोड़ पर मंत्री का स्वागत किया जायेगा. स्वागत के बाद मंत्री मोटरसाइकिल के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है