खूंटी.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो पर अभद्र भाषा प्रयोग करने के विरोध में जेएलकेएम जिला खूंटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नेताजी चौक खूंटी में मांडू विधायक निर्मल महतो ऊर्फ तिवारी महतो का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने तिवारी महतो से माफी मांगने को कहा. जिलाध्यक्ष कुमार ब्रजकिशोर ने कहा मांडू विधायक अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. वे अनर्गल और अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांडू विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग की. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष सुमन पटेल, जिला समिति से महासचिव विक्रम महतो, सचिव मंटू स्वांसी, संगठन मंत्री विश्वकर्मा उरांव, मुन्ना कुमार, विजय नायक सहित अन्य उपस्थित थे.सांसद ने सड़क निर्माण के लिए सौंपा पत्र
खूंटी.
खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात कर खूंटी लोकसभा क्षेत्र के शहीद स्थल और पर्यटन स्थल को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए पत्र सौंपा. सांसद ने क्षेत्र में लंबित सड़क परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराने की भी अपील की. उन्होंने मुख्य रूप से डेरांग से पंडिपुरिंंग जलप्रपात तक सात किलोमीटर, तपकारा-पेरवांघाघ जलप्रपात मार्ग 8.40 किलोमीटर, खूंटी-तमाड़ मार्ग से मारांगहादा-जोजोहातू होते हुए डोम्बारीबुरू, सपारोम-आयुबहातू-गुटुहातू से होते हुए डोम्बारीबुरू, आंडीडीह आयुबहातु होते हुए डोम्बारीबुरू और सायको-डोंबारीबुरू मार्ग काे प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है