खूंटी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने रविवार को कर्रा प्रखंड के कुदलुम गांव में अतिवृष्टि से ध्वस्त हुए घर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भुक्तभोगी संजय तिर्की से मुलाकात कर हर संभव सरकारी सहायता दिलाने भरोसा दिया. वहीं जंगली हाथियों द्वारा जलंगा में संजू उरांव, डाहु टोली में फागु साहू, गोविंदपुर के गुस्साटोली में मरसा तोपनो, मेरखा गिद्दी को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया था. झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनसे भी मुलाकात की. उन्हें सरकारी मुआवजा देने का भरोसा दिया. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष मगन मंजित तिड़ू, केंद्रीय सदस्य डॉ. हेमंत तोपनो, युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय संगा, कर्रा प्रखंड के पूर्व उपाध्यक्ष जोनसन होरो, छात्र मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष डेविड हमसोय, कर्रा प्रखंड अध्यक्ष संदीप हेरेंज, उपाध्यक्ष साहिल संगा, खैरा होरो, चार्ल्स पहान, विक्की श्रीवास्तव, मंगल होरो, बबलू नाग, सुधीर होरो, बिरसा मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है