शहीदों से प्रेरणा लेने की जरूरत : जुबैर अहमद
खूंटी. हूल दिवस के मौके पर सोमवार को खूंटी जिला झामुमो के कार्यकर्ताओं ने शहीद सिदो कान्हू सहित संताल विद्रोह के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पार्टी के खूंटी स्थित कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने सिदो कान्हू सहित अन्य वीर शहीदों की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि हम हूल दिवस के मौके पर संताल विद्रोह के क्रांतिकारी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं. उन्होंने कहा कि सिदो कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो जैसे वीर शहीदों ने देश की आजादी में अपनी कुर्बानी दी. उन्होंने अपनी माटी की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी. झामुमो आज भी उस लड़ाई को लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमें शहीदों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. आज के कार्यक्रम में जिला सचिव सुशील पाहन, मकसूद अंसारी, वीरेन कन्डुलना, भोलेनाथ लाल, सुशील, गुलशन सिंह, सनिका बोदरा, कमलेश महतो, प्रदीप केशरी, मोजीर अंसारी, असगरी खातून, अर्चना नाग, रीता देवी, शंकर सिंह मुंडा, शेख फिरोज, सलन औड़ेया, हेसेल पुर्ति, चंदन कुमार, कुणाल मांझी, लखन सिंह मानकी, इमरान अहमद, नसीम अहमद, शमीम अंसारी, तौसिफ अंसारी, साहे आलम, इमरान अहमद, सुनील महतो, समीर खलखो, देवता टुटी, दोवरी मुण्डा, विजय मुण्डा, मेगा मुण्डा, मो शमीम, सोनाराम यादव, तौकिर आलम, दुर्गा लकड़ा, विमल पाहन, करम सिंह ओड़ेया, सीमा कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.तोरपा में दी गयी श्रद्धांजलि :
झामुमो तोरपा प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने तोरपा में शहीद सिदो कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर हूल दिवस मनाया. माल्यार्पण करनेवालों में जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, जयदीप तोपनो, मुकेश सिंह, जेम्स बारवा, अनूप बारवा, छोटू केशरी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है