प्रतिनिधि, खूंटी.
मातृ एवं शिशु अस्पताल परिसर में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी और एसीएमओ सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ रजनी नीलम टोप्पो ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. डॉ मांझी ने जनसंख्या दिवस मनाये जाने के उद्देश्य को बताया. उन्होंने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए छोटा परिवार को अपनाने की अपील की. कहा कि परिवार नियोजन को अपनाने से मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी आती है. कार्यक्रम में उन्होंने परिवार नियोजन सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया. जिसमें बंध्याकरण के लिए डॉ रीता कश्यप, पुरुष नसबंदी के लिए डॉशकील अहमद, पीपीयूसडी के लिए डॉ सुषमा किरण कुजूर, अनीता तोपनो, आरती कुमारी, आइसीडी के लिए अनीता तोपनो और नूतन कुजूर, सहिया संजोती बारला, ऊषा देवी, इंजेक्शन अंतरा के लिए करुणा कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के रूप में नूतन मुंडू, पिंकी कुमारी, बबीता तिर्की, गीता कुमारी, हीरामणि नाग, रेखा कुमारी, शामिल हैं. वहीं उत्कृष्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरस्कार के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने सारथी ऑन व्हील को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम को डीटीओ डॉ नमिता टोप्पो, उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव, डॉ विजय किशोर रजक, विकास सिंह, ललन कुमार, उषा रानी मुंडू, पुनीत गुड़िया, निशांत झा, किरण देवी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है