रनिया. रनिया प्रखंड अंतर्गत सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील की अध्यक्षता में हुई. गोष्ठी में विद्यालयों का सुचारू संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी विद्यालयों को विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए स्कूल में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. कहा कि स्कूल में उपलब्ध पुस्तकालय को हर हाल में क्रियाशील बनायें. शिक्षकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक में समय पर दर्ज करना सुनिश्चित करें. डीएसइ ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर स्कूल अवधि के बाद शिक्षक संबंधित अधिकारी को सूचित कर सकते हैं. इस अवसर पर तोकेन की सेवानिवृत्त सीआरपी निर्मला लोंगा को विदाई दी गयी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशासन डांग, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, बीपीओ विवेक कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षक और सभी बीआरपी, सीआरपी आदि उपस्थित थे. प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है