खूंटी. 17वीं झारखंड स्टेट सब जूनियर और जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खूंटी जिला के बिरहू गांव के बॉक्सर हिमांशु कुमार ने सब जूनियर कैटेगरी में कांस्य पदक प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता 13 से 15 जून तक जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नोआमुंडी में आयोजित की गयी थी. बॉक्सर हिमांशु कुमार के द्वारा कांस्य पदक प्राप्त करने पर टीम मैनेजर गोडविन तोपनो और कोच शुभम तिवारी सहित बॉक्सर अभिराज, विनय नाग और बंधन तिर्की, खूंटी जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन बेनेडिक्ट बारला, अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव रोहित राज, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा मोहन कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, शिवा बैठा, मानती कुमारी, अंकिता कुमारी, हेमंत धान, अमर बारला, फ्रांसिस जेवियर बोदरा, शंकर खलखो, अमित कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है