खूंटी. खूंटी राइफल शूंटिंग क्लब के निशानेबाज खिलाड़ियों ने रांची ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है. चैंपियनशिप में क्लब के खिलाड़ियों ने कुल आठ पदक जीते. 19 जून से 22 जून तक रांची में आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से सैकड़ो निशानेबाज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में चिराग कुमार ने 25 मीटर स्पोर्ट्स में ब्रोंज, रोशन होरो ने 50 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में सिल्वर, 25 मीटर रिवाल्वर पिस्टल में बृजेश कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं शिवानी कुमारी ने 10 मीटर ओपन साइड राइफल में गोल्ड मेडल, ऋषभ कुमार ने 10 मीटर ओपन साइट राइफल में ब्रोंज, हर्ष कुमार ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रोंज, रचित रंजन प्रसाद ने 10 मीटर एयर राइफल में ब्रोंज हासिल किया. रोशन होरो 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर में ब्रोंज अपने नाम किया. क्लब के सचिव सह कोच ने बताया कि खूंटी जिला के खूंटी जिला से पहली बार फायर इवेंट में हिस्सा लिया. जिसमें खिलाड़ियों ने गोल्ड समेत दो अन्य और मेडल हासिल किये. खिलाड़ियों की सफलता पर क्लब के उपाध्यक्ष अमितेश भगत, चंदन कुमार, विपुल जायसवाल, रूपेश कुमार सहित अन्य ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है