21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह अपराधी गिरफ्तार

खूंटी पुलिस ने शहर और आसपास के क्षेत्रों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.

प्रतिनिधि, खूंटी

खूंटी पुलिस ने शहर और आसपास के क्षेत्रों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में खूंटी के जन्नत नगर निवासी नाहिद अंसारी, हराण अंसारी, सील्लु उर्फ नाजिर जावेद, महफूज आलम, अयान अंसारी और बिहार के गया जिला अंतर्गत अक्ष्मा गांव निवासी बिंदेश्वर पासवान शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल और एक सीपीयू बरामद किया है. सीपीयू का इस्तेमाल मोबाइल फोन के लॉक को तोड़ने में प्रयोग किया जाता था. यह जानकारी शनिवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि मानवीय और तकनीकी सूचना के आधार पर पुलिस ने मोबाइल चोरी करने में संलिप्त नाहिद अंसारी और हराण अंसारी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर मोबाइल लॉक तोड़ने और बेचने के आरोप में सील्लु उर्फ नाजिर जावेद और महफूज आलम को पकड़ा गया. वहीं, चोरी के मोबाइल फोन खरीदने के आरोप में पुलिस ने अयान अंसारी और बिंदेश्वर पासवान को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि कांड में कई और लोग शामिल हैं. उनकी छानबीन की जा रही है. गिरोह के लोग पिछले दो-तीन महीने से सक्रिय होने की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है. उनकी गिरफ्तारी में एसडीपीओ वरुण रजक, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि अमित कुमार मार्डी, चंदन कुमार, मंटू कुमार, अगस्टीन लुगुन, हवलदार भागीरथ मांझी और अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

मोबाइल छिनतई कर भाग रहा था नाहिद

पकड़े गये आरोपियों में नाहिद अंसारी दो दिन पूर्व शहर के बाजारटांड़ में एक लड़की से मोबाइल की छिनतई कर भाग रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे शहर के मेन रोड में पकड़ लिया था. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. उसके पकड़े जाने के बाद ही चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel