आनंद कुमार हत्याकांड का भी नहीं मिल रहा है सुराग
खूंटी. जिले में हाल में हुए हत्याकांड के उद्भेदन करने में पुलिस नाकाम रही है. खूंटी जिले के तोरपा और कर्रा थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात महिला की तो पुलिस अब तक पहचान नहीं कर सकी है. वहीं खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा अनीडीह में बरामद खूंटी के आनंद कुमार के हत्याकांड के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ज्ञात हो कि तोरपा के कुल्डा जंगल में पुलिस को आठ अप्रैल को एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिला था. इसके कुछ ही दिन बाद 12 अप्रैल को फिर कर्रा थाना क्षेत्र के मुरहू में सुनसान स्थान पर प्लास्टिक से बने झोपड़ी से भी एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था. पुलिस दोनों मामले में अब तक मृतक की पहचान नहीं कर सकती है. मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस कई तरह से जांच कर रही है. इसके बाद भी मृतिका की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है. सबसे पुलिस दोनों मृतिका की पहचान के लिए सीआईडी के डेटाबेस को खंगाल रही है. किसी थाना में अगर कोई लापता का मामला दर्ज हुआ है तो उससे फोटो मंगाकर पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वहीं इंटरनेट का भी सहारा लिया जा रहा है. इसके लिए विशेषज्ञों को लगाया गया है. इंटरनेट में इमेज सर्च के माध्यम से पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में एसपी अमन कुमार ने कहा कि मृतिका की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मृतिका की पहचान करने पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि आनंद कुमार के हत्याकांड में हर पहलू पर छानबीन की जा रही है. अब तक किसी से दुश्मनी की बात सामने नहीं आयी है. आनंद कुमार का जिनसे बातचीत थी उनसे पूछताछ हो रही है. वहीं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उसके गतिविधियों की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है