कर्रा.
इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में प्लस टू हाई स्कूल कर्रा की खुशी कुमारी द्वितीय व सृष्टि कुमारी तृतीय जिला टॉपर बनी है. उनकी सफलता पर परिवार के सदस्यसें और शिक्षकों ने बधाई दी है. प्लस टू हाई स्कूल कर्रा से कुल 12 विद्यार्थियों ने इंटर कॉमर्स परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें नौ प्रथम श्रेणी और तीन द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. खुशी कुमारी को 433 अंक और सृष्टि कुमारी को 430 अंक मिले हैं. वहीं स्कूल से तृतीय स्थान पर जयंती कुमारी को 408 अंक मिला है. जयंती भी जिले में नौवें स्थान पर आयी है. प्लस टू हाई स्कूल कर्रा से साइंस में कुल छह विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें से तीन प्रथम श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. साइंस में किशन कुमार को सबसे अधिक 66.2%, शुभम कुमार सिंह को 65.2% और सुनील तिर्की को 60.8% अंक मिला है. प्रधानाध्यापक महेश्वर प्रधान ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.31खूंटी 10- खुशी कुमारी को मिठाई खिलाती उसकी मां.
31खूंटी 11- सृष्टि कुमारी.
31खूंटी 12- जयंती कुमारी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है