खूंटी. तोरपा थाना की पुलिस ने जान से मारने की नीयत से एक व्यक्ति का अपहरण करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में खूंटी के सेरेंगडीह निवासी जीवन होरो, नगड़ी थाना क्षेत्र के डहुटोली निवासी अनूप कुमार प्रजापति, धुर्वा डैम साइड सिचाई कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश और नगड़ी थाना क्षेत्र के बारीडीह निवासी राजेश कुमार सिंह शामिल है. पुलिस ने उनके पास से एक बलेनो कार जब्त की है. इस संबंध में पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 20 जुलाई को तोरपा थाना क्षेत्र के सारिदकेल निवासी लखींद्र महतो ने अपने भाई किस्टो महतो के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि जापुद स्थित कृष्णा ढाबा से जान मारने की नीयत से अपराधियों ने उनके भाई का अपहरण कर लिया है. इस संबंध में तोरपा थाना में कांड दर्ज कर छानबीन शुरू की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत किस्टो महतो को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं उसके अपहरण करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तारी अभियान में तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर फ्रांसिस जेवियर बाड़ा, तोरपा थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम, पुअनि आनंद कुमार पंडित और सशस्त्र बल शामिल थे.
त्वरित कार्रवाई
अपराधियों ने रविवार शाम जापुद स्थित कृष्णा ढाबा से किस्टो महतो किया था अपहरण
गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकारा, अपराध में प्रयुक्त बलेनो कार जब्त की गयीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है