23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला में केएस गंगा हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

बा आम्रेश्वर धाम में श्रावणी मेले में केएस गंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खूंटी के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है.

खूंटी. बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रावणी मेले में केएस गंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खूंटी के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. यह शिविर पूरे सावन महीने लगा रहेगा. शिविर में आम्रेश्वर धाम आये श्रद्धालुओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज किया जायेगा. अस्पताल के निदेशक डॉ अंजीव नयन ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. दूसरे जिलों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी जांच करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से श्रावणी मेला में एंबुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है. शिविर में चिकित्सक के साथ-साथ सभी स्वास्थ्यकर्मी और दवाएं उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि आम्रेश्वर धाम आया कोई श्रद्धालुओं को अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है और वे सीधा उनके अस्पताल आते हैं तो वहां भी उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा.

खूंटी में पहली बार हुई स्पाइन सर्जरी

खूंटी जिले में पहली बार स्पाइन सर्जरी की गयी है. खूंटी के केएस गंगा हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर में रविवार को 61 वर्षीय फगुवा महुकल की सफलतापूर्वक सर्जरी की गयी. 15 दिन पूर्व बाइक से गिरने से उनका स्पाइन टूट गया था. जिसके बाद उन्हें केएस गंगा अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया था. अस्पताल के निदेशक डॉ अंजीव नयन ने बताया कि स्पाइन की सर्जरी पहले खूंटी जिले में नहीं होती थी. अब यह सुविधा उनके अस्पताल में दी जा रही है. सर्जरी में डॉ अंजीव नयन, डॉ जतिन सेठी, डॉ रवि रंजन, नर्सिंग सुनीता, पवन, हरप्रीत, अनुपमा का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel