खूंटी.
अड़की थाना क्षेत्र के कुंजियांबा-पुरनानगर सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने लोन रिकवरी एजेंट शोएब अंसारी से हथियार के बल पर 35 हजार रुपये, मोबाइल, टैब और मोटरसाइकिल की चाबी लूट ली. पीड़ित शोएब अंसारी ने बताया कि वह आरबीएल फाइनेंस कंपनी का एजेंट है. वह ऋण का पैसा कलेक्शन कर कुंजियांबा से वापस पुरनानगर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल और धारदार हथियार के बल पर उससे पैसा और मोबाइल लूट ली. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. उसने लूट की जानकारी अड़की पुलिस को दी. पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है