खूंटी. जिले में लगातार बारिश जारी है. 16 जून से शुरू हुई बारिश अब तक नहीं थमी है. प्रत्येक दिन बारिश हो ही जा रही है. मानसून के शुरू होने के बाद से अब तक जिले वासियों ने ठीक से धूप नहीं देखा है. हालांकि शनिवार को दिन में मौसम कुछ देर साफ रहा, लेकिन शाम होते-होते फिर से बारिश होने लगी. शहर में शनिवार की शाम झमाझम बारिश हुई. लगभग एक घंटे तक मूसलाधार बारिश होने से शहर की स्थिति अस्त-व्यस्त हो गयी. शहर के भगत सिंह चौक और डाक बंगला रोड तो पानी में डूब गया. ऐसा लग रहा था मानो शहर में बाढ़ आ गयी है. बारिश का पानी कई दुकान और घरों में भी प्रवेश कर गया. वहीं वाहन के परिचालन और लोगों के आवागमन में भी परेशानी हुई. पूरे शहर में देर शाम तक बूंदा-बांदी जारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है