खूंटी. सीआइएससीइजोनल हॉकी टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन शनिवार को एसएस एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम खूंटी में किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉन बॉस्को स्कूल, गुमला द्वारा किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉन बॉस्को बिचना के वाइस रेक्टर फादर एल्डेफॉन्स कुजूर थे. प्रतियोगिता के फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल खूंटी ने पांच-चार गोल से जीत दर्ज की. मुख्य अतिथि ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य फादर सुमन प्रभात टोप्पो और अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है