प्रतिनिधि, खूंटी. समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाये रखने, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने, विद्युत आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता तथा आकस्मिक परिस्थितियों से निबटने की तैयारियों की जानकारी दी. उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए बेंच-डेस्क, पेयजल, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य व्यवस्था दुरूस्त रखने को कहा. एसपी अमन कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों की निगरानी और अभ्यर्थियों की भीड़ प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने को कहा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चार मई को नीट परीक्षा होगी. परीक्षा के आयोजन के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां कुल 180 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बैठक में एसडीओ दीपेश कुमारी, तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक, डीसीएलआर सहित अन्य उपस्थित थे. नीट-यूजी परीक्षा को लेकर बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है