खूंटी. केंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके तहत पांच अप्रैल अष्टमी की रात्रि को खूंटी के गजटांड़ में शस्त्र चालन प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में मंडली शामिल होंगे. नवमी के दिन छह अप्रैल को केंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से शहर के नेताजी चौक से शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में सभी अखाड़ा के खिलाड़ी, गाजे-बाजे, झंडा, बैनर, अस्त्र-शस्त्र और झांकी को शामिल किया जायेगा. इसके बाद दशमी को स्थानीय आश्रम मैदान में मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला में शस्त्र चालन प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और खेल-तमाशे आयोजित किये जायेंगे. वहीं, रात्रि में नेताजी चौक अखाड़ा में विशेष शस्त्र चालन प्रतियोगिता होगी. इसमें विजयी मंडली और प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में महासमिति के अध्यक्ष अनूप साहू, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार, महामंत्री जितेंद्र कश्यप, कार्यकारी महामंत्री मुकेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार मिश्र, सह कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है