22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा मुक्ति को लेकर मैराथन दौड़

जिले में गुरुवार को निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया गया.

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिले में गुरुवार को निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया गया. अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध और तस्करी रोकथाम दिवस के अवसर पर खूंटी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो और उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया. दौड़ में जिले भर से आये खिलाड़ी, स्कूली बच्चे, पुलिस के जवान व आम नागरिकों ने भाग लिया. मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागियों ने लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया. दौड़ में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. जिसमें छोटे बच्चों प्रथम समर्पण प्रधान, द्वितीय समीक्षा प्रधान, तृतीय अयांश होरो, बालिका में प्रथम संगीता मरांडी, द्वितीय सपना बारला, तृतीय रेबेका तिर्की, बालक वर्ग में प्रथम मैनुएल कंडुलना, द्वितीय अनुज महतो, तृतीय अमरजीत कुमार शामिल हैं.

नशा न सिर्फ व्यक्ति नहीं, बल्कि परिवार व समाज को करता है प्रभावित : एसपी :

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति, बल्कि उसके पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है. हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने परिवार और दोस्तों को भी इसके दुष्प्रभावों से अवगत करायें. प्रशासन हर प्रकार की सहायता के लिए सदैव तत्पर है. इस अभियान को केवल एक कार्यक्रम न समझें, बल्कि इसे अपने व्यक्तिगत जीवन में अपनायें. उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें एक स्वस्थ समाज निर्माण के लिए प्रेरित करना है. हमें अपने आसपास के समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाना है. अंत में सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel