खूंटी. अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई का बिगुल फुंकने वाले भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस सोमवार को मनाया जायेगा. इस अवसर पर उनके पैतृक गांव उलिहातू में वंशज पूजा-पाठ करेंगे. सादे समारोह में उनके वंशज, ग्रामीण और अन्य लोग भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देंगे. बिरसा मुंडा के शहादत दिवस में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है. शहादत दिवस को लेकर रविवार को अड़की बीडीओ गणेष मुंडा उलिहातू पहुंचे. उन्होंने उलिहातू में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सोमवार को जिले की उपायुक्त आर रॉनिटा सहित कई अधिकारी एवं अन्य लोग उलिहातू जाकर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा जिले में भी विभिन्न जगहों पर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है