प्रतिनिधि, खूंटी.
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पदधारियों ने शुक्रवार को खूंटी का दौरा किया. जिसमें झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पांडिया, उपाध्यक्ष मंडल एक आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास झांझरिया, प्रांतीय संयोजक सूचना जनसंपर्क अमित शर्मा शामिल थे. इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि संगठन ही महत्वपूर्ण है. सभी सदस्य संगठन के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करें. समाज के सुख-दुःख के क्षणों में उपस्थित रहें. वहीं खूंटी में लगातार छोटे-छोटे प्रयास करते रहने को कहा. प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल एक आशीष अग्रवाल ने संगठन को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाने को कहा. इस अवसर पर अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को सत्र 2025-26 के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं पिछले सत्र 2024-25 का विशिष्ट शाखा का पुरस्कार दिया गया. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच खूंटी के अध्यक्ष अंकित जैन, सचिव मुकुल पिपुरिया, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश, अखिल सरावगी, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सह सचिव गौरव जैन, हिमांशु अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है