खूंटी.
मूलवासी मजदूर संघ जिला समिति ने स्थानीय टाउन हॉल में सामूहिक विवाह का आयोजन किया. इस अवसर पर ढुकू परंपरा कर लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. सामूहिक विवाह में कुल 15 जोड़ों का पारंपरिक तरीके से विवाह संपन्न कराया गया. विवाह की विधियां पुरोहित जितेंद्र पांडेय, दुर्गा ओड़ेया, राम मुंडा, संजू ठाकुर सहित अन्य सहयोगियों ने पूरा किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कालीचरण मुंडा मौजूद थे. उन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष संयूम अंसारी, हंस चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक शिव प्रसाद चौबे, विजय स्वांसी, मार्शल बारला, कैसर खान, नरेश तिर्की, डेविट हमसोय, अरविंद महतो, गोपाल महतो, विनोद राम, मीनाक्षी टोपनो, कविलासी संगा, तस्मीना खातून, धर्मेंद्र मांझी, विक्रम महतो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है