तमाड़. जारगो पंचायत के डोम्बोडीह एवं गांगो गांव में डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को चिकित्सा टीम ने कैंप लगा कर इलाज शुरू किया. डॉ सुनील कुमार के नेतृत्व में लगाये गये इस कैंप में कुल सात मरीजों का उपचार किया गया. इनमें से एक मरीज की स्थिति गंभीर होने पर उसे तमाड़ अस्पताल रेफर किया गया. पांच मरीजों के सैंपल जांच के लिए जिला भेजे गये हैं. गांव में डायरिया का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. बावजूद इसके कुछ ग्रामीण एहतियातन गांव छोड़ चुके हैं. चिकित्सा कैम्प में डॉक्टरों के साथ एमपीडब्लू रवि बारला, परमेश्वर कुमार महतो. एएनएम बसंती. रीना कुमारी. शशिबाला रूंडा. मंजू कुमारी. एलटी सुनैना कुमारी एवं सहिया माधवी देवी मौजूद थीं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि डायरिया को पूरी तरह काबू किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है