23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित मामले का जल्द करें निष्पादन : एसपी

एसपी कार्यालय सभागार में मंगलवार को मासिक क्राइम मीटिंग की गयी.

एसपी कार्यालय सभागार में एसपी ने की क्राइम मीटिंग

प्रतिनिधि, खूंटी

एसपी कार्यालय सभागार में मंगलवार को मासिक क्राइम मीटिंग की गयी. इस अवसर पर पिछले दिनों रनिया में पांच नाबालिग के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 आरोपियों को निरुद्ध करने वाली पुलिस टीम को एसपी अमन कुमार ने सम्मानित किया. वहीं, एएसआइ से एसआइ में प्रोन्नत हुए तीन अधिकारियों का पाइपिंग सेरेमनी किया गया. बैठक में एसपी अमन कुमार ने विभिन्न थानों में लंबित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि कुछ थाना में रिपोर्टिंग से कम मामलों का निष्पादन हुआ है. इसमें एनडीपीएस से जुड़े मामले शामिल हैं. एसपी ने अगले माह तक लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में ज्यादा मामले लंबित नहीं हैं. जितने कांड दर्ज हुए उससे अधिक का निष्पादन किया जा रहा है. बैठक में लंबित कुर्की की भी समीक्षा की गयी. एसपी ने बताया कि पिछले माह में काफी मामलों का निष्पादन किया गया. बैठक में चरित्र प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, साइबर पोर्टल में दर्ज मामले और जन शिकायत समाधान शिविर में आये मामलों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी मामले का निष्पादन संतोषजनक है. वहीं, बैठक में यूडी मामले, हिट एंड रन, सड़क सुरक्षा के मामले की भी समीक्षा की गयी. एसपी ने थाना प्रभारियों को डीटीओ कार्यालय से संपर्क कर लगातार वाहन जांच करने का निर्देश दिया. बैठक में विशेष रूप से आगामी रामनवमी त्योहार को लेकर समीक्षा की गयी. एसपी ने विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिया. वहीं, इस अवसर पर अन्य सेक्षन, प्रोन्नति व अनुकंपा के मामलों की समीक्षा की गयी. इसके अलावा बैठक में अफीम की खेती को नष्ट करने को लेकर भी समीक्षा की गयी. एसपी ने बताया कि अफीम विनष्टीकरण को लेकर पुलिस लगातार ग्रामीणों से संपर्क हैं. कुछ जगहों पर अफीम में चीरा लगा हुआ पाया गया है. इससे प्रतीत होता है कि कई जगहों से अफीम निकाला गया है. उन्होंने सूचना एकत्र कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

वहीं, बताया कि अफीम की खेती को लेकर जारी कंट्रोल रूम सक्रिय है. उग्रवादियों को लेकर भी उन्होंने कहा कि लगातार कार्रवाई करें. उन्होंने बताया कि अड़की के क्षेत्र में कुछ नक्सल के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसका सत्यापन किया जा रहा है. किसी प्रकार की सूचना पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. हाल के दिनों में कई उग्रवादियों की गिरफ्तारी भी हुई है. उन्होंने कहा कि लगातार सफलता मिल रही है. एसपी ने उग्रवादियों से भी सरेंडर करने की अपील की है. मौके पर तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, एसडीपीओ वरुण रजक, सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel