खूंटी. समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने झारखंड विद्युत वितरण निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना और रेवंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने विद्युतीकरण से वंचित टोलों की पहचान करने और योजना के तहत विद्युतीकृत करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी टोले जहां अभी तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है उसकी जानकारी विद्युत कार्यालय में संपर्क कर अथवा विभाग के कार्यपालक अभियंता के मोबाइल नंबर 9431135616 पर संपर्क कर जानकारी दें. उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण से वंचित टोलों की पहचान कर उन्हें शीघ्र विद्युत सुविधा से जोड़ा जायेगा. बैठक में उपायुक्त ने योजना के तहत शत प्रतिशत विद्युत तारों की केबलिंग सुनिश्चित करने के लिए कहा. मौके पर कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है